देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार….

चंद्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट बखरी/बेगूसराय

बखरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी से कारोबारी के बीच हडकंप मच गया।

इधर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के बखरी गोढियारी से तेतर सहनी के पुत्र साजन सहनी को 6 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक थाना क्षेत्र के अभुआर, करणपुर, निशिहरा,बैरबा,शादीपुर,सिसौनी,लौछे,डरहा थानसिंह, विक्रम नदैल आदि गांव में अवैध देसी महुआ शराब एक कुटीर उद्योग की तरह फल फूल रहा है।

Share
Now