Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

भारत में टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या 117 करोड़ के पार तो BSNL ने गंवाए 18 लाख ग्राहक..

देश में सेक्टर नियामक ट्राई एक नई रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो की अगुवाई में जून के अंत में देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर 117.38 करोड़ हो गई।

वही सबसे बड़ी कंपनी जियो ने 22.7 लाख, जबकि एयरटेल ने 14 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।

इसके तहत देश में अब टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या 1,173.89 मिलियन हो गई है।

जो कि मई में 1,172.57 मिलियन थी। इस दौरान मासिक ग्रोथ 0.11 फीसदी रही है।

बात करे BSNL ने तो जून के अंत में 1.87 मिलियन, VIL ने 1.28 मिलियन और MTNL ने 1.5 मिलियन ग्राहक गंवाए हैं। 

Share
Now