सोशल मीडिया प्लेटफॉम Instagram हुआ डाउन,Twitter ट्रेंड में #instagramdown,जानिए पूरी खबर ….

आपको बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉम Instagram गुरुवार दोपहर अचानक डाउन हो गया। जानकारी के मुताबिक, इस आउटेज का असर दुनियाभर में मौजूद यूजर्स नकारी के मुताबिक, इस आउटेज का असर दुनियाभर में मौजूद यूजर्स पर पड़ा है।

इससे पहले बुधवार देर रात इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp भी अचानक डाउन हो गया। जिसके चलते यूजर्स ना तो मैसेज सेंड कर पा रहे थे और ना ही मैसेज को रिवीस कर कर पा रहे थे।

तो वही कुछ यूजर्स ने Twitter पर इस प्रोब्लम की जानकारी दी। इसके बाद #instagramdown ट्रेंड सामने आया।

पूरे भारत से लोगों ने इस डाउन की रिपोर्ट दर्ज की है ।इस दौरान ऐप यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 36 प्रतिशत लोगों को सर्वर कनेक्शन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा। 22 प्रतिशत लोगों को लॉगइन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा है।

Share
Now