बिगड़ैल बजरंग दल नेता को कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार! कार्यकर्ताओं ने थाना घेरा !रात भर हंगामा हनुमान चालीसा पढ़…..

बजरंग दल के कानपुर प्रांत विद्यार्थी प्रमुख प्रिंस राज श्रीवास्तव को सोमवार देर रात काकादेव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विरोध में कार्यकर्ताओं ने थाना घेरा लिया। डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी समेत अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। सभी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रिंस की रिहाई की मांग करते हुए बजरंगी हनुमान चालिसा का पाठ करने लगे। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए देर रात आरआरएफ भी तैनात कर दी गई है।
राणा प्रताप नगर निवासी प्रिंस के दो वीडियो सोमवार को वायरल हुए। एक वीडियो 48 सेकेंड का है। जिसमें वह एक किन्नर से गाली गलौज कर पीटता दिखा। दूसरे एक मिनट 48 सेकेंड के वीडियो में डबल पुलिया स्थित पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट का था। वहीं एक युवती ने प्रिंस लाला व उसकी प्रेमिका पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का केस दर्ज कराया। इन तीनों प्रकरण का संज्ञान लेकर सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे काकादेव पुलिस प्रिंस लाला को गिरफ्तार कर ले आई। जानकारी होने परे सौ से अधिक बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। नारेबाजी के अलावा उन्होंने थाने के बाहर रखी बेरीकेडिंग उठाकर फेंक दी।

सिपाहियों से की बदसलूकी
पुलिस अधिकारियों के समझाने के बावजूद कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे। वह सड़क पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इधर, जो फोर्स कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए लगाई गई। उसमें तैनात सिपाहियों से भी बदसलूकी की गई। उन्हें गालियां दी गई। पुलिस कर्मी इसके बाद भी नरमी से उन्हें समझाते रहे। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि प्रिंस को तत्काल रिहा किया जाए। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि युवती की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
महिला मित्र का वीडियो वायरल
तीन चार दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवती को दबंग युवती गालियां देते हुए बेरहमी से पीट रही थी। पीड़िता से काकादेव पुलिस ने संपर्क कर लिया है। उसने तहरीर भी दी है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। पता चला है कि मारपीट करने वाली युवती प्रिंस राज की महिला मित्र है। इसी तरह से वह लोगों को प्रताड़ित करती है। दोनों गिरोह बनाकर काम करते हैं।
बजरंग दल के लोगों को समझाया जा रहा है
एडीसीपी वेस्ट ब्रजेश श्रीवास्तव ने कहा कि एक युवती की एफआईआर पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उसके कुछ और वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो लोग प्रदर्शन करने आए हैं उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Share
Now