तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है झारखंड सरकार:-संत कुमार घोष..

साहिबगंज:-हिंदू धर्म रक्षा मंच की बैठक गुदाराघाट राजमहल में किया गया।जिसकी अध्यक्षता शांति सिंह ने किया।बैठक में मुख्य रूप से मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष, महासचिव बजरंगी महतो एव केशव सिंह उपस्थिति थे।बैठक में मंच को मजबूती प्रदान करने के लिए महासचिव केशव सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित
करते हुए कहा कि हिंदू धर्म रक्षा मंच साहिबगंज जिले के अलावे झारखंड के सभी जिलो में कार्य कर रही है साथ ही साथ साहिबगंज जिले के हर पंचायतों तक हिंदू धर्म रक्षा मंच युवाओं को जोड़ने का किया जा रहा है।मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने साहिबगंज जिला को मजबूती प्रदान करने के लिए एवं कुछ प्रखंड कमिटी मे नये लोगो कि स्थान दिया जिसमे राजमहल प्रखंड संयोजक बिरजू घोष, महामंत्री जलकुम्भी महतो,नगर संयोजक मिथुन नागवंशी की घोषणा की है।मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने कहां की झारखंड सरकार की वर्तमान स्थिति तुष्टीकरण की नीति पर चल रही है हमारे झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष ने झारखंड के मात्र 4 विधायकों का नमाज अदा करने के लिए कमरा उपलब्ध करवाती है हमारे विधानसभा अध्यक्ष और 78 विधायक जो हनुमानजी और शिव जी के भक्त हैं इनके लिए कोई सुविधा नहीं।विधानसभा भवन लोकतंत्र का महा मंदिर है सर्वधर्म समभाव का प्रतीक है अब इसे तुष्टिकरण की राजनीति झारखंड सरकार कर रही जो मात्र 4 विधायकों के लिए नमाज अदा करने का कमरा दिया गया है उसे वापस ले अन्यथा 78 विधायक हनुमान चालीसा और शिवगुरु चर्चा करे 78 विधायक अपने धर्म के प्रति आस्था रखते हुए हनुमान चालीसा पाठ करें तब तभी विधानसभा अध्यक्ष हनुमान जी के भक्तों के हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए आवंटित करेगी हमारे 78 विधायक नहीं करते हैं जिस कारण से ही उपलब्ध नहीं करवाया गया यदि हमारे 78 विधायक विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा करते आते तो हमारे विधानसभा अध्यक्ष ऐसा फैसला नहीं करते हनुमान चालीसा पाठ नहीं करने का या परिणाम है की चार विधायक समय पर नमाज अदा करने का धर्म पालन करते हैं इसलिए उसे कमरा आवंटित किया गया इस प्रकार के फैसला और निर्णय का घोर निंदा करते हैं निर्णय वापस ले नहीं तो तुष्टिकरण की राजनीति झारखंड में नहीं चलने देगी सारे तीन सौ करोड़ की जनता उखाड़ फेंकेगी।बैठक में संजय कुमार मंडल,अनिमेष मंडल,सोम प्रकाश मंडल,तपन बसाक,सुरेश शाह,पप्पू शाह,नवाब शाह,मिथुन राजवंश,सोमप्रकाश मंडल, अनिष कुमार मंडल,राहुल कुमार मंडल,नव कुमार शाह,राम कुमार, आनन्दो मंडल,देबाशीष मंडल, नीरज मुखर्जी,मिथुन मंडल सहित कई लोग मौजूद थे।

Share
Now