एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ ने किया जबरदस्त डांस-VIDEO देखकर बढ़ जाएगी दिल…..

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में तो काम किया ही है, इसके अलावा उनके डांसिंग स्किल्स ने उन्हें हमेशा सुर्खियों में रखा है. एक्ट्रेस की डांसिंग हमेशा काफी पसंद की जाती है. कोरोना काल में सोशल मीडिया पर सिर्फ बर्तन धोते हुए वीडियो शेयर करने वालीं कटरीना कैफ फिर फॉर्म में आती दिख रही हैं.

उन्होंने लंबे समय बाद इंस्टाग्राम पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है.शेयर किए गए वीडियो में कटरीना कैफ शानदार अंदाज में डांस कर रही हैं. वे आसानी से मुश्किल से मुश्किल डांस स्टेप कर सभी को इंप्रेस कर रही हैं. वे ये डांस अपने मजे के लिए करती दिख रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CKBoVYsh7on/?igshid=25z0lf5rxrmc

इस वीडियो को शेयर करते हुए कटरीना बता रही हैं कि उन्होंने काफी टाइम बाद इस अंदाज में डांस किया है. उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही है. फैन्स भी उनके इस वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं. कोई उन्हें क्वीन ऑफ डांस बता रहा है तो कोई कह रहा है कि उनका डांस देख दिल की धड़कन बढ़ जाएगी. सभी के कहने के तरीके अलग हैं, लेकिन भाव एक समान. वैसे ये पहली बार नहीं है जब कटरीना का डांस वीडियो यूं ट्रेंड किया हो. एक्ट्रेस ने जब भी अपने रिहर्सल वीडियो शेयर किए हैं, फैन्स ने हमेशा दिल खोलकर प्यार दिया है और उनके वीडियो को ट्रेंड करवाया है.

Share
Now