भेष बदलकर चेकिंग करने निकलीं महिला IPS ऑफिसर! झूठी लूट की दी जानकारी, देंखे वीडियो ….

किसी शहर में पुलिस अपना काम ठीक से कर रही है या नहीं ये पता लगाने के लिए ऑफिसर तरह-तरह के तरकीब अपनाते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों उत्तर प्रदेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक महिला आईपीएस ऑफिसर ये पता लगाने के लिए निकल पड़ीं कि उनके ज़िले में पुलिस लोगों की शिकायत ठीक से सुनती है या फिर नहीं. इसके लिए उन्होंने बकायदा अपना भेष बदला और झूठी शिकायत दर्ज करवाई.

यूपी के औरया ज़िले में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात आईपीएस अधिकारी चारु निगम ने स्थानीय अधिकारियों की सतर्कता और प्रतिक्रिया समय की जांच करने के लिए अपना भेष बदला. इसके बाद उन्होंने खुद डायल 112 पर फोन किया और लूट की झूठी घटना की जानकारी दी. तत्काल मौके पर पुलिस भी चंद मिनट में पहुंच गई.

मिशन कामयाब
खुद औरिया पुलिस ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है, और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘जनपदीय पुलिस के रिस्पांस टाइम व सतर्कता को चेक करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम ने स्वयं की पहचान छुपाते हुए सुनसान रोड पर तमंचे के बल पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठी लूट की सूचना कंट्रोल रूम व डायल112 पर दी गयी जिसमे जनपदीय पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक रही.’

Share
Now