भगवा जिहाद के पोस्टर मामले में पकड़ा तूल ! अब गृह मंत्री बोले किसी भी हाल में पकड़े जाएंगे….

इंदौर शहर में भगवा जिहाद को लेकर लगाए गए पोस्टर को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जांच के निर्देश दिए हैं। भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में गृ़हमंत्री ने कहा- कल ही इस मामले में 153 के तहत कार्रवाई कर दी गई है। मैं अभी निर्देश दे रहा हूं कि उस इलाके के सारे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं। जिन्होंने शांति भंग करने की या भ्रम फैलाने की कोशिश की है। उनकी सीसीटीवी के माध्यम से जांच की जाए। भ्रम फैलाने, अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे। जिन लोगों ने यह पर्चे फेंके हैं उनको नहीं बख्शा जाएगा। सारे सीसीटीवी जांचे जा रहे हैं।
शास्त्री की सुरक्षा करना हमारा दायित्व
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुरक्षा देने के मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा पूरे देश में जिस तरह से लाखों लोग बागेश्वर महाराज के प्रवचन में आते हैं। इतने बड़े संत की सुरक्षा करना तो हमारा दायित्व है। जिस तरह से बिहार में वातावरण देखा गया। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने वाय श्रेणी सुरक्षा दी है।
दिग्विजय सिंह को जाकिर नाईक शांति दूत लगते हैं
नरोत्तम मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह को तो बजरंग दल गुंडा नजर ही आएगा। पीएफआई और सिमी कभी गुंडा नजर नहीं आएगी। जाकिर नायक उन्हें शांतिदूत लगेगा। यह सब लोग उन्हें सज्जन लगेंगे। पीएफआई पर उन्हें कभी बोलते हुए देखा क्या? जहां भी हिंदू और राष्ट्रभक्त संगठनों की बात आएगी वहां जब जरूर दिग्विजय सिंह बोलते नजर आएंगे। कभी पीएफआई, जाकिर नायक पर नहीं बोलेंगे।
कांग्रेस के पास मु़द्दे नहीं
कांग्रेस के स्थानीय मुद्दे खोजने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मुद्दे ला रहे हैं मतलब है इनके पास मुद्दे नहीं है। जब कमलनाथ की सरकार थी तब बल्लभ भवन दलालों का अड्डा था। किस तरह से लॉ एंड ऑर्डर चलता था। लाओ और ले जाओ एक ऑर्डर लाए और दूसरे का आर्डर निरस्त कर दिया। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे लोग क्या आरोप लगाएंगे।
दिग्गी-कमलनाथ बुजुर्ग नेता
कांग्रेस के डबल इंजन दिग्विजय और कमलनाथ पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- दिग्विजय सिंह और कमलनाथ बुजुर्गवार नेता हैं अब तो कोयले की इंजन का जमाना है कोयले की इंजन का समय गया… इलेक्ट्रिक इंजन देखो कैसे विकास का विश्व के अंदर परचम लहरा रहे है वैसा हमारे मोदी जी का अभिनंदन करता है वंदन करता है।