फंड नहीं मिला तो बीजेपी विधायक ने बेच दी अपनी पुश्तैनी जमीन , बनवाया छठ तालाब

छत्तीसगढ़ के भिलाई का बैकुंठ धाम का सूर्यकुंड तालाब इस बार छठ पूजा के लिए पूरी तरह तैयार है। और ये सब मुमकिन हुआ एक शपथ के कारण दरअसल चुनाव के चलते शाली नगर से बीजेपी उम्मीदवार राकेश सेन ने गंगाजल लेकर कसम खाई थी। अगर विधायक बन गया तो तालाब को विस्तृत निर्माण और सौंदर्यीकरण करूंगा ताकि छठ पूजा के लिए किसी को कोई दिक्कत ना हो. उसके बाद चुनाव संपन्न हुए और दिसंबर 2023 में रीकेश सेन चुनाव जीत कर वैशाली नगर से बीजेपी के विधायक बने

20 अगस्त 2004 को करवाया भूमिपूजन कर काम शुरू

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि गंगाजल की कसम लेने के बाद सूर्यकुण्ड मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट बना. फंड न होने के बाद भी हमने 90 लाख की जमीन बेचा और इसके बाद सहयोग करने वाले लगातार मिलते जा रहे हैं. अब तक डेढ़ करोड़ रुपये तालाब के निर्माण में लग चुका है और लगभग 60 फीसदी सौंदर्यीकरण कार्य के बाद ही यह तालाब भव्य रूप ले चुका है. छठ पूजा के बाद इसका बचा हुआ कार्य होगा और बहुत जल्द सूर्य कुंड तालाब वैशाली नगर की एक अलग पहचान बनेगा

Share
Now