June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय पत्रकार को पीटा, दूतावास ने की निंदा

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानियों ने पत्रकार ललित के झा पर शारीरिक और मौखिक रूप से हमला किया. भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानियों ने पत्रकार के साथ अभ्रद भाषा का भी इस्तेमाल किया.

पत्रकार पर हुए इस मामले की भारतीय दूतावास ने निंदा की है. दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, हमने आज वाशिंगटन डीसी में कथित ‘खालिस्तान विरोध’ को कवर करने के दौरान प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ भारतीय पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार, धमकी और शारीरिक हमले के परेशान करने वाले दृश्य देखे हैं.

पहले धमकाया, फिर किया हमला

विज्ञप्ति में लिखा गया है, ‘हम समझते हैं कि पत्रकार को पहले मौखिक रूप से धमकाया गया, फिर शारीरिक रूप से हमला किया गया और इसलिए उसे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और भलाई के लिए कानून एजेंसियों को बुलाना पड़ा, जिन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी.

दूतावास ने की हमले की निंदा

हम एक वरिष्ठ पत्रकार पर इस तरह के गंभीर और अनुचित हमले की निंदा करते हैं. इस तरह की गतिविधियां केवल तथाकथित ‘खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों’ और उनके समर्थकों की हिंसक और असामाजिक प्रवृत्ति को रेखांकित करती हैं, जो नियमित रूप से हिंसक और बर्बरता में लिप्त रहते हैं. हम मामले में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को धन्यवाद देते हैं.

Share
Now