June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

अखिलेश की CM योगी को सीधी चेतावनी ! कहा समय बदलेगा और आप भी अपने घर में…..

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार झूठे आंकड़े जनता के सामने रख रही है. अखिलेश यादव ने एक बार फिर सारस के मुद्दे पर सरकार को घेरा और कहा, ‘आरिफ ने बहुत अच्छा काम किया और एक घायल सारस की समय पर मदद की.. इलाज कराया और उसकी जान बचाई. इसके बाद सारस उनका मित्र बन गया.’ उन्होंने कहा कि सरकार को कहां तो आरिफ को सम्मानित करना चाहिए था लेकिन वो आरिफ को ही डरा रहे हैं.

मोर का किया जिक्र

अखिलेश यादव ने कहा, ‘मुझे सारस वाले वाकये की जानकारी मिली तो मैं आरिफ और सारस से मिलने वहां गया.. इसके बाद बीजेपी घबरा गई.. मैं सारस के साथ क्यों मिलने गया, मैंने सारस के साथ क्यों फोटो खिंचाई? इस बात से इनको परेशानी है.. हम अपने प्रिय जानवरों को पक्षियों और जानवरों को दाने और बिस्किट खिलाते हैं. मेरे घर की छत पर मोर नाचता है, उसके लिए बकायदा मैंने चने का दाना रखा हुआ है.. मैंने एक्सप्रेस-वे पर एक हाथी के चलने की तस्वीर ट्वीट किया तो एसटीएफ ने उसके महावत को जेल डाल दिया. आरिफ को आप डराना चाहते हैं.’

याद रखना समय बदलेगा…

योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा, ‘ये वन विभाग के अधिकारी उस समय कहां थे, जब 2019 में एक महावत की हाथी ने हत्या की? .क्योंकि वो मुख्यमंत्री जी का वो पड़ोसी था, वो उनका स्वजातीय था इसलिए वन विभाग सो गया. वन विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया. अभी 2023 में उसी हाथी ने तीन लोगों की जान ले ली. सरकार पैसा दे रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री का पड़ोसी है. वो हाथी लोगों की जान ले रहा है और आप पांच लाख की मदद दे रहे हैं. मैं जानना चाहता हूं कि विभाग के लोग कहां हैं? याद रखना कि समय बदलेगा तो आप भी अपने घर में किसी पालतू को नहीं पाल सकोगे, क्योंकि कानून अगर सारस के लिए है तो और जानवरों के लिए भी हैं.’

उठाया आवारा सांड का मुद्दा

अवारा पशुओं के मुद्दे का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘सड़कों पर जो सांड जान ले रहे हैं, क्या कार्रवाई कर रहे हो आप? मुख्यमंत्री जी ट्वीट कर रहे हैं कि हम रोबोटिक का प्लांट लगा रहे हैं.. अरे मुख्यमंत्री जी आप सांड नहीं पकड़ पा रहे हो, रोबोटिक का प्लांट क्या लगाओगे. हर दिन अखबारों में खबर आ रही है कि सांड की वजह से जान जा रही है.आपको किसे झूठे सपने दिखा रहे हो.. सरकार को इस आरिफ को सारस मित्र के तहत पुरस्कार देना चाहिए था. मेरी समाजवादी सरकार होती तो इस आरिफ को हम सम्मानित कर सबके सामने लाते… मैं पूछना चाहता हूं कि जब रोबोट बनकर निकलेगा तो वह कौन से वस्त्र पहनकर निकलेगा? जहां हाथों पर रोजगार नहीं है, वहां रोबोटिक प्लांट लगाएंगे?’

Share
Now