अयोध्या मैं लगने लगा VIP का जमवाड़ा, सुपर स्टार रजनीकांत भी पहुंचे…

लखनऊ ब्यूरो

अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी. पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में मौजूद रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित कर दी गई है. मूर्ति की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है.

श्यामल रंग की इस मूर्ति के चेहरे पर पीले रंग का कपड़ा बंधा है. मूर्ति खड़े आकार में है.अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी पहुंच गये हैं. कल यानी सोमवार को राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन है,,…

अयोध्या जाने के लिए संगीत निर्देशक अनु मलिक लखनऊ पहुंच गए. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने दो भजन श्री राम पर बनाए हैं. वह प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण मिलने से बहुत खुश हैं. उधर लखनऊ एयरपोर्ट पर एक के बाद एक वीआईपी पहुंचने लगे हैं. मेहमानों के लिए एयरपोर्ट परिसर शहीद पथ एलीवेटेड रोड को सजाया गया है. अभी श्रीश्री रविशंकर, सज्जन जिंदल, गौतम हरि सिंघानिया एमडी रेमंड ग्रुप, उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल भी आज लखनऊ पहुंचेंगे. वह यहां से अयोध्या जाएंगे…

RSS प्रमुख मोहन भागवत रविवार को लखनऊ पहुंच गए. वह सोमवार को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. वह लखनऊ से अयोध्या जाएंगे. वहीं कल प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों का अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया है. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लंदन से विदेशी महिला भारती देवी आचार्य अयोध्या पहुंची.

उन्होंने कहा कि हमे भगवान राम जी ने यहां बुलावा आया है. राम जी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का अवसर मिला मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है जो अयोध्या की धरती पर आई हूं. कल लंदन के 40 मंदिरों पर हनुमान चालीसा का पाठ, दीया जलाकर दिवाली मनाई जाएगी.

Share
Now