रिपोर्ट:- हमजा राव
- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा की गई नमाज़-ए-जुमा…
- अपने-अपने घरों में रह कर पढ़ी जुमें की नमाज़…
:- जहां पूरे देश में लोक डाउन जारी है वही पवित्रर महीना रमज़ान भी चल रहा है जिसका आज तीसरा जुमा अदा किया गया
लॉक डाउन के कारण पाक माहे रमज़ान के तीसरे जुमे की नमाज़ भी नमाजियों ने अपने-अपने घरों में अदा की…
पुलिस प्रशासन ओर मुस्लिम धर्म गुरुओं की हिदायत के मुताबिक सभी लोगो ने अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जूमें की नमाज़ अदा की ओर नमाजियों ने अपने मुल्क वा पूरे विश्व के लिए इस कोरोना जैसी बीमारी से जल्द से जल्द निजात दिलाने की दुआ की।
इसी बीच मुस्लिम समुदाए के रोजेदार लोग घरों में रह कर ही इबादत कर रहे है 25 मार्च से शुरू हुए रमज़ान माह के दौरान इस बार 4 जुमे आयेंगे सबसे आखिरी में अलविदा जुमा आएगा जिसकी इस्लाम धर्म में काफी विशेषताए है।
वही मुस्लिम समाज के लोगों ने देश की खुशहाली और तरक्की के साथ साथ दुनिया भर में चल रही महामारी के खातमे के लिए भी दुआ मांगी,