सीबीएसई पैटर्न पर राज्य सरकार जल्द ही 190 विद्यालयों को संचालित करने जा रही है। आपको बता दें आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा वर्चुल वीसी के माध्यम से विभागीय अधिकारियों की बैठक ली गई। हालांकि राज्य सरकार द्वारा 190 विद्यालयों को अटल आदर्श विद्यालय बनाने की घोषणा कर दी है। तथा इस के लिए सब को प्रयास करने होंगे।
राज्य सरकार द्वारा 190 विद्यालयों को अटल आदर्श विद्यालय बनाने की घोषणा कर दी है। इस के लिए सब को प्रयास करने होंगे।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में अटल आदर्श विद्यालय योजना शुरू की जा रही है। इसी के चलते आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रदेश भर में बनाये जा रहे 190 अटल आदर्श विद्यालयों के अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये समीक्षा बैठक की। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मंत्री द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। दरसल राज्य सरकार द्वारा सूबे में प्रत्येक ब्लाक से दो अटल आदर्श विद्यालयों की योजना तैयार की जा रही है। जो कि सीबीएससी से मान्यता प्राप्त होंगे। जिसमे बच्चो को सभी तरह की सुविधा दी जाएगी।
आज शिक्षा मंत्री ने सभी 190 विद्यालयों के शिक्षकों से इस बारे में चर्चा करते हुये जल्द से जल्द योजना को धरातल में उतारने के निर्देश दिए है।अपर निदेशक कुमाऊ मण्डल द्वारा बताया कि 190 विद्यालयों को सीबीएससी पैटर्न में तैयार करने को लेकर आज शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदेश के अधिकारियों की बैठक लेते हुए राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना को धरातल में उतारने के लिए दिशा निर्देश दिए गए है।