UP: आबरू बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूद गई छात्रा बोली रसगुल्ला में मिलाया था…..

कोचिंग से घर जा रही युवती को हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक हरपालपुर कस्बे में स्थित अपने मकान पर ले गया। यहां युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। कुछ देर बाद युवती को घर में बंद कर बाहर से ताला डालकर चला गया। इस बीच युवती ने मकान की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पहले सीएचसी और फिर जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी युवती बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह हरपालपुर कस्बे में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है। शनिवार को कोचिंग से वापस घर जाते समय बरनई निवासी एक युवक उसे कस्बे में स्थित अपने मकान में ले गया। युवती के मुताबिक यहां उसे रसगुल्ले में नशीला पदार्थ खिला दिया गया। हलका नशा होने पर उक्त युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने शोर मचाया, तो आरोपी मकान के बाहर ताला डालकर भाग निकला।

इसी बीच युवती ने भी मकान की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे सीएचसी हरपालपुर भिजवाया। साथ ही परिजनों को सूचना दी। एसपी केसी गोस्वामी ने बताया कि परिजनों से तहरीर देने को कहा गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मामले की विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई होगी।

मगर आम चर्चा तो इस बात की
पुलिस ने भले ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही हो, लेकिन घटना को लेकर आम चर्चा कुछ और ही है। इन चर्चाओं के मुताबिक युवती युवक के साथ खुद ही उसके मकान पर गई थी। इसकी भनक आस पास रहने वाले लोगों को लग गई, तो उन लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा होने पर युवक मकान में ताला डालकर बाहर निकल गया। हंगामा शांत नहीं हुआ तो युवती ने वहां से निकलने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

Share
Now