शराब खरीदना मारामारी पर यूपी के आबकारी मंत्री का बड़ा बयान, जानिए एक व्यक्ति कितनी खरीद सकता है शराब

सोमवार से शराब की दुकानें खुल गईं है। इसकी भनक लगते ही दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच शराब के स्टॉक की शिकायतें भी आ रही हैं। इस पर आबकारी मंत्री ने एक व्यक्ति को एक ही बोतल की बिक्री करने के आदेश दिए हैं। 

आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने बताया कि आगे भी शराब की दुकानें खुलती रहेंगी। उन्होंने बताया कि अभी फैक्टरी से स्टॉक दुकानों तक पहुंचने में समय लग रहा है। ऐसे में कहीं भी एक व्यक्ति को एक बोतल से अधिक की बिक्री न की जाए।


निर्धारित कीमतों का भी ध्यान रखा जाए। कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शराब की दुकानों को खोलना गलत बताया जा रहा है। इस पर आबकारी मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने सब कुछ ध्यान में रखकर ये निर्णय लिया है। इससे राजस्व की भी बड़ी क्षति हो रही थी। आगे सरकार जो भी निर्णय करेगी, उसका पालन कराया जाएगा।

Share
Now