उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर के ग्रीन जोन में होने के कारण बाजार की दुकाने अलग-अलग दिनों में सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक खोले जाने की छूट दी गयी है। उधमसिंहनगर से सटे अधिकांश जिले रेड जोन में होने के कारण जिलाधिकारी डाॅ. नीरज खैरवाल ने केवल 50 प्रतिशत दुकानें ही खोलने की ही अनुमति दी है।
जिलाधिकारी के आदेश के मद्देनजर सोमवार को एक बैठक नगरनिगम के एपीजे कलाम सभागार में हुई। जिसमें एएसपी राजेश भट्ट, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, मुख्य नगर आयुक्त प्रकाश चन्द्र, सीओ मनोज ठाकुर व कोतवाल चन्द्रमोहन रावत ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बाजार खोले जाने की रणनीति पर चर्चा की। पुलिस प्रशासन व्यापार मंडल के सहयोग से शहर की दांई व बांई ओर की दुकानों के लिए 1 और 2 नंबर निर्धारित करेगा। इसी के अनुसार बारी बारी से एक दिन छोड़कर दुकानें खोली जाएगी।
ऑड नंबर की दुकानें ओड तिथियों जैसे 1, 3, 5, 7, 9, 11 आदि को खुलेगी। जबकि इवन नंबर की दुकानें इवन तिथियों में ही खुलेंगी। इस दौरान सैलून व माल नही खुल सकेंगे साथ ही पके हुये खाद्य प्रदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वाहनों का प्रवेश बाजार में पूरी तरह बंद रहेगा। इसके लिए मुख्य बाजार में कोतवाली के सामने और एससी गुड़िया मार्ग पर बेरिकेटिंग लगा दिए गए है।