केंद्रीय कपड़ा मंत्री भारत सरकार गिरिराज सिंह एकदिवसीय दौरे पर आज बांका पहुंचे । बांका आने पर इन्होंने पूर्व सांसद जनार्दन यादव की पत्नी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे। इन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रेस वार्ता में गिरिराज सिंह ने राष्ट्रगान के अपमान को लेकर नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए । गिरिराज सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर ही बदल दी है। नीतीश कुमार ने सड़कों का जाल बिछाया और राज्य को विकास की ओर अग्रसर किया। वही गिरिराज सिंह ने राजद प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लालू परिवार ने बिहार को लूटा है और उन्हें बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए । अपने बांका दौरा के दौरान गिरिराज सिंह ने हैंडलूम एवं टेक्सटाइल विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की , साथ ही जिले में चल रहे विकास योजनाओं की प्रगति का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए । मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
राष्ट्रगान के अपमान के आरोप के बीच नीतीश कुमार के बचाव में आए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह
