Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

अधिवक्ताओं से सुसज्जित लक्ष्य सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने किया बाबा साहब को याद!

अज़ीज़ अहमद
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज वाली गली, मेरठ रोड, निकट मीनाक्षी चौक, मुजफ्फरनगर पर संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती मनाई गई| संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने जानकारी देते हुए कहा की भारत संविधान के जनक, चिंतक, समाज सुधारक और दलित वर्गों के लिए आवाज उठाने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर 9 भाषाओं को जानते थे. इन्होंने देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों से पीएचडी की कई मानक उपाधी प्राप्त की. बाबा साहेब के पास लगभग 32 डिग्रियां थीं ऐसे महापुरुष को हम श्रद्धांजली अर्पित करते हैं| संस्था के उपाध्यक्ष उस्मान राणा ने बाबा साहब को याद करते हुए बताया कि वो गरीबों और मजलूमों के मसीहा थे उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया नही जा सकता है ऐसे महापुरुष भारत की धरती पर कभी कभी जन्म लेते हैं! मुख्य रूप से महबूब आलम अंसारी एड०, वरिष्ठ समाजसेवी रागिब आलम, अमीर अहमद अंसारी एड०, काशिफ़ मुशीर एड०, मो नवाज़ एड०, बदर सलमानी आदि शामिल रहे!

Share
Now