दीपावली पर्व के मद्देनजर यूपीसीएल द्वारा बनाया गया विशेष कन्ट्रोल रूम…..

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्णायक नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूरा प्रदेश विकास की दीपावली मना रहा है जिसके क्रम में सम्मानित उपभोक्ताओं को प्रकाश पर्व में विद्युत व्यवधान के कारण किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो, इस हेतु प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किये गये। धनतेरश एवं दीपावली (दिनांक 29, 30 एवं 31 अक्टूबर 2024 तक) के दौरान उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके हेतु समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों / कर्मचारियों को आदेशित किया गया कि वह दिनांक 29 से 31 अक्टूबर 2024 तक सचेत रहते हुए सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे।

प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा अवगत कराया गया है कि दीपावली पर्व से पूर्व सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद कर लिये गये हैं तथा मुख्यालय स्तर पर एक विशेष कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसके लिये इंजीनियर मयूर देव, अधिशासी अभियन्ता को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जिनका दायित्व होगा कि वह पीक आवर्स में यूपीसीएल कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहते हुए विद्युत व्यवस्था से सम्बन्धित शिकायतों को तत्काल निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। कन्ट्रोल रूम में दीपावली पर्व के दौरान उपभोक्ता 1912 पर कॉल कर विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी क्षेत्रीय दलों को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की बहाली तथा हाई अलर्ट मोड में कार्य करने के साथ-साथ ओवर लोडिंग तथा बिजली सम्बन्धी किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये उसके लिये उपसंस्थानों, सभी ट्रांसफार्मरों की मॉनिटरिंग तथा लाईनों में लगे इन्सुलेटर की स्थिति का निरीक्षण नित्य प्रतिदिन करना सुनिश्चित करेंगे, के आदेश पारित किये गये हैं। साथ ही दीपावली पर्व के दौरान सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता अपने-अपने उपसंस्थानों, क्षेत्रों में उनकी उपलब्धता / उपस्थिति सुनिश्चित रखते हुए किसी भी अपरिहार्य परिस्थिति को छोडकर अपने कार्यस्थल को न छोडने के लिये भी आदेशित किया गया है।

प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा समस्त उपभोक्तागणों तथा प्रदेश वासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनायें प्रेषित की गई।

Share
Now