बंदरों के आतंक से दो बच्चियाँ जख्मी, ग्रामीणों में दहशत

नावकोठी ( बेगुसराय )l प्रखंड के पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया में बंदर के काटने से दो बच्चियाँ जख्मी हो गयी.बंदरों का उत्पात चरम पर है. बंदर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.घर में घुसकर कपड़े फाड़ देना, भोजन आदि लेकर भाग जान रोजमर्रे का काम हो गया है.दो जख्मियों‌ को इलाज के लिए सोमवार को पीएचसी नावकोठी में भर्ती कराया गया. जख्मी में गम्हरिया के वार्ड संख्या 05 के अर्जुन महतो की पुत्री अनुष्का कुमारी तथा उसकी पत्नी पुष्पम देवी है.इसके पूर्व तीन दिन पहले गम्हरिया वार्ड संख्या 06 के 8 वर्षीया दीपा कुमारी तथा 8 वर्षीया पुत्री अनुष्का कुमारी है.बच्चियों ने बताया कि वे अपनी सहेलियों के साथ घर के छत पर खेल रही थी.अचानक कहीं से बंदर आ धमका तथा दोनों को काटकर जख्मी कर दिया.चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ हिमांशु ने बताया कि बच्चियाँ खतरे से बाहर है.ग्रामीण पूर्व उपमुखिया अनिल महतो ने बताया कि जयमंगला गढ से सैकड़ों की तायदाद में बंदर भटक कर गाँव में आ गया है.लोगों पर हमला कर उसे जख्मी कर रहा है.इससे ग्रामीणों में दहशत है.

Share
Now