मिजोरम, नगालैंड और ओडिशा के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी 3.6 तीव्रता का भूकंप आया है। पिछले 24 घंटे में यह 5वां भूकंप का झटका है। इसके पहले दो भूकंप मिजोरम में आया है। रविवार को मिजोरम में भूकंप की तीव्रता 5.1 थी जबकि सोमवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। यहां इस दौरान कई घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, किसी की जान नहीं गई।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सोमवार सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर आया। इसका केंद्र म्यांमार सीमा के पार चम्फाई जिले के जोखाव्थर में जमीन से 20 किमी नीचे था। 18 जून को भी यहां 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मिजोरम के सीएम जोरमाथंगा से हालात जाने और मदद का वादा किया। मिजोरम में राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए। कई घर और बिल्डिंग, जोखव्थर के चर्च में नुकसान पहुंचा है। इसके साथ हाईवे और सड़कों पर कई जगहों पर दरारें पड़ गईं। अभी पूरे नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के जगदालपुर में झटके महसूस हुए
छत्तीसगढ़ के जगदालपुर में शाम 7 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। इसकी तीव्रता 3.6 रही। राज्य से अभी तक किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
नगालैंड में 2.8 तीव्रता का भूकंप
नगालैंड में भी सोमवार को 2.8 तीव्रता का भूकंप आया है। राजधानी कोहिमा से 44 किमी पूर्व में इसका केंद्र था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 6.6 किमी अंदर था।
मिजोरम में शाम को ढोली धरती
मिजोरम के रायगण जिले के कासीपुर क्षेत्र में शाम 4 बजकर 40 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.6 थी। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।