टॉर्चर, पिटाई, गाली-गलौज… श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

नोएडा पुलिस और एसटीएफ यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद मेरठ से आरोपी श्रीकांत त्यागी को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया था और नोएडा लेकर आई थी.
नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में बीते दिनों महिला से अभद्रता मामले में गिरफ्तार आरोपी श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने पुलिस पर टार्चर करने का गंभीर आरोप लगाया है. श्रीकांत के परिजनों का भी कहना है कि उसकी तलाशी के समय हमें पुलिस टीम अपने साथ लेकर गई और बुरी तरह टॉर्चर किया गया. मंगलवार को मेरठ से श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी हुई थी.
परिवार ने कहा कि उन्हें लगातार चार दिनों तक टॉर्चर किया गया, जब तक कि पुलिस ने श्रीकांत को गिरफ्तार नहीं कर लिया. श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने आज तक से बात करते हुए कहा कि मेरे पति के केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए, क्योंकि हमारे साथ जो पुलिसवालों ने अभद्रता और दुर्व्यवहारपूर्ण रवैया अपनाया है उससे एक बार को तो हमें ऐसा लग रहा था कि हम आत्महत्या कर लें.
श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी थी. इसके बाद श्रीकांत त्यागी की मामी विमला त्यागी ने कहा कि उनके साथ पुलिसवालों ने तलाशी के दौरान ऐसा व्यवहार किया कि वो ये भूल गए कि मैं उनके परिवार से हूं. उन्हें इतना ज्यादा टॉर्चर किया, जिससे अभी भी उनका दिमाग बहुत ज्यादा डिस्टर्ब है.
श्रीकांत की मामी ने बताया कि उनको पुलिस ने 6 तारीख को उठाया था और 9 तारीख की शाम को छोड़ा है. इस बीच पुलिस उन्हें मुजफ्फरनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, मेरठ के तमाम क्षेत्रों में ले गई और किसी से कोई बात नहीं करने दी गई.
उन्होंने आरोप लगाया कि मेरा मोबाइल भी जब्त कर लिया और हर वक्त मेरे ऊपर निगरानी रखी. ऐसा लग रहा था कि हम इस दुनिया के है ही नहीं और अजीब तरीके से व्यवहार किया जा रहा था.
विमला त्यागी ने कहा, पुलिस वाले भूल गए श्रीकांत मेरे ही परिवार का आदमी है. जब पुलिसवाले घर में घुसे और जिस तरीके से उठाकर ले गए ऐसा लग रहा था कि अपराध श्रीकांत ने नहीं बल्कि हमने किया है. पुलिस ने श्रीकांत की गिरफ्तारी को लेकर हमें बहुत ज्यादा टॉर्चर किया है.