छेड़छाड़ से तंग आकर इंटर की छात्रा ने खून से सुसाइड नोट लिख कर दी जान….

बांदा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां शोहदे से परेशान इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने खून से छह पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा। उसका सुसाइड नोट हर किसी को रुला रहा है।

बांदा में देहात कोतवाली के एक गांव में शोहदे से परेशान इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा ने खून से सुसाइड नोट लिखा। पुलिस ने छह पन्नों में लिखे सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया। देर शाम परिजनों की तहरीर पर शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

19 साल की युवती गांव के ही एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। रविवार देर शाम भाई ने कमरे में बंद बहन को कई आवाजें लगाईं, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। अनहोनी की आशंका पर पूरा परिवार इकट्ठा हो गया। दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर पहुंचे तो छात्रा का शव फंदे से लटका देख सबकी चीख निकल आई। सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस घर पहुंची।

कमरे के अंदर कुर्सी पर छात्रा की कापी मिली, पलटने पर उसमें छह पन्ने का सुसाइड नोट था। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने गांव के ही सुभाष को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उसने लिखा है कि वह गलत करता था और ब्लैकमेल भी करता था। शिकायत करने की बात पर जान से मारने की धमकी देता था।

Share
Now