June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

देवर के साथ डांस कर रही पत्नी से नाराज पति ने दोनों भाइयों को काटकर उतारा मौत के घाट! बीच-बचाव करने …….

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के तरेगांव थाना क्षेत्र के बनगौरा गांव में चरित्र पर शंका होने पर एक भाई ने अपने दो सगे भाइयों को टंगिया से काट कर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं बीच बचाव करने आई पत्नी, बड़े भाई और जीजा पर भी सनकी भाई ने टंगिया से हमला कर दिया. इस हमले की वजह से तीनों हॉस्पिटल में हालत गंभीर है. वहीं पुलिस ने हत्यारे भाई को अरेस्ट कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कवर्धा जिला के तरेगांव थाना क्षेत्र के बनगौरा गांव में हत्यारे पिता के बेटे की शादी का जश्न मनाया जा रहा था. इस जश्न में आरोपी की पत्नी सनमति बाई उसके भाइयों के साथ नाच रही थी. उस वक्त आरोपी शराब के नशे में था. ये सब देखकर आरोपी ने धारदार टंगिया से भाई पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने आए बड़े भाई, जीजा और पत्नी पर भी आरोपी ने टंगिया से हमला कर दिया।

पुलिस ने हत्यारे भाई को किया अरेस्ट
इस संबंध में कवर्धा एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि तरेगांव थाना के बनगौरा गांव में शादी समारोह समाप्त होने के बाद बीते सोमवार को घर में बैगा परिवार के लोग पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान नशे में धुत आरोपी तिनहा बैगा ने अपने दो सगे भाइयों जगत बैगा और टिकटु बैगा पर टंगिया से हमला कर दिया और दोनों की मौत हो गई।

एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि बीच बचाव करने आए पत्नी सनमति बाई, जीजा सुखराम बैगा और बड़े भाई मोहतु बैगा पर भी हमला कर दिया. इससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल तीनों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी तिनहा बैगा को अरेस्ट करने के बाद पुलिस मामले की जांच जारी

Share
Now