ऋषि कपूर को कुछ इस तरह दी गई अंतिम विदाई-जानिए’कौन-कौन’ दिग्गज रहे शामिल?

मुंबईः अभिनेता ऋषि कपूर का बृहस्पतिवार को दक्षिणी मुम्बई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। दो साल से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे अभिनेता (67) को बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया।

कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण अभिनेता का पार्थिव शरीर कड़ी सुरक्षा के साथ करीब पौने चार बजे अस्पताल से सीधे शवदाह गृह ले जाया गया। उनकी बेटी रिद्धिमा अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि वह दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं।

अंतिम संस्कार के समय पत्नी नीतू सिंह, बेटे रणबीर, ऋषि के बड़े भाई रणधीर, करीना कपूर खान , उनके पति सैफ अली खान और अभिनेता अभिषेक बच्चन और रणबीर की प्रेमिका आलिया भट्ट और अनिल अंबानी मौजूद थे।

पति के अंतिम संस्कार से लौटती अभिनेत्री नीतू सिंह

PunjabKesari

पिता ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार से लौटते हुए अभिनेता रणबीर कपूर, साथ में अभिषेक बच्चन

PunjabKesari

पिता रणधीर कपूर के साथ चाचा ऋषि कपूर अंतिम संस्कार में पहुंची अभिनेत्री करीना कपूर खान

PunjabKesari

ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सैफ अली खान

PunjabKesari

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार से लौटते अभिनेता अभिषेक बच्चन

PunjabKesari

ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल लोग

PunjabKesari

एक कार्यक्रम के दौरान बेटे रणबीर कपूर के साथ दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर

Share
Now