Uttrakhand:-मौसम ने ली करवट, मैदानी सहित पर्वतीय जिलों में बारिश…

रिपोर्ट हमजा राव

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। इस दौरान कुछ देर हवायें भी चली। जिससे तापमान में गिरवाट दर्ज हुई। बारिश रुकने के बाद आसमान साफ हो गया। हालांकि शाम को फिर से बादल छा गए। देहरादून के अलावा मसूरी, चकराता और धनोल्टी में भी तेज बारिश हुई। जिससे इन हिल स्टेशनों में ठंड बढ़ गई।

इसके साथ ही नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी,उत्तरकाशी हरिद्वार आदि जनपदों बारिश हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है कि प्रदेश में अगले चार-पांच दिन बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रह सकता है।

विशेषकर पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जतायी है।।

Share
Now