उत्तराखंड में कोरोना वायरस से पहली मौत, ऋषिकेश के एम्स में भर्ती थी महिला

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित महिला (उम्र 56 साल) की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। महिला की मौत के बाद एम्स प्रशासन के साथ उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है।

एम्स में हुई महिला की मौत के बारे में एम्स निदेशक रविकांत की ओर से पुष्टि की गई है। महिला मूल रूप से नैनीताल जिले की रहने वाली थी। महिला का कोरोना सैंपल तीन दिन पहले ही महिला मरीज के सैंपल की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसे बीती 22 अप्रैल को एम्स में भर्ती किया गया था। महिला का एम्स के आइसीयू में उपचार चल रहा था ।

महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग पहले से भी ज्यादा अलर्ट हो गया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 है, जिनमें 36 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए हैं।

Share
Now