उत्तराखंड के अस्पतालों में अब कोरोना के महज 19 मरीजों का ही इलाज चल रहा है। राज्य के लिए राहत की बात यह भी है कि राज्य में कोरोना संक्रमण दर भी लगातार घट रही है। बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.96 रह गई। राज्य में अभी तक कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है और न किसी मरीज को वेंटीलेटर या आईसीयू जैसे सपोर्ट सिस्टम की जरूरत पड़ी है।
राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में और इजाफा हो गया है। बुधवार को दो अन्य मरीजों के ठीक होने के साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 67 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। अभी तक राज्य में पॉजीटिव पाए गए कुल 55 मरीजों में से 36 अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि बुधवार को यू एस नगर के एक व्यक्ति में कोरोना की पहचान हुई है। सरकार की नजर बुधवार को एम्स ऋषिकेश पर टिकी हुई थी। लेकिन एम्स में भी बुधवार को कोई नया केस नहीं आने से सरकार ने राहत की सांस ली है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि बुधवार को राज्य की विभिन्न लैब से कुल 347 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमे एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 6046 सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 5547 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 55 मरीज पॉजीटिव पाए गए हैं जबकि 208 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में होम कोरनटाइन किए गए लोगों की संख्या भी 11 हजार के करीब है जबकि 22 सौ लोगों को फैसिलिटी कोरनटाइन में रखा गया है। बुधवार को कुल 181 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में अभी भी 11 क्षेत्रों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है।