रिपोर्ट हमजा राव
हरिद्वार की कनखल पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शराब तस्कर। ये तीनों दो लग्जरी कारों से शराब की तस्करी करते थे।
कनखल पुलिस ने तस्करो कि कार से बरामद की पांच पेटी अंग्रेजी शराब, जिनकी कीमत हजारों में बताई जा रही है।
गिरफ्तार किए जाने वाले तस्करों में एक भाजपा नेता का बेटा भी शामिल। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना मिलने पर एसओ विकास भारद्वाज की अगुवाई में एक पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने मुखबिर की सूचना पर देश रक्षक तिराहे पर चेंकिंग करते हुए एक होंडा सिटी और एक टाटा नेक्सन कार रोक ली। कार में तीन लोग सवार थे जिनमे एक भाजपा नेता का बेटा भी शामिल था। तलाशी लेने पर कार से पांच पेटी अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने एक परिचित के माध्यम से अंग्रेजी शराब मंगाई थी। पूछताछ में आरोपितों की पहचान सौरव, गौरव और विकास निवासीगण पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी कनखल बताया।