बिहार के पुलिस प्रशासन से बड़ी खबर, तेज तर्रार कहे जाने वाली आईपीएस अधिकारी मिश्रा ने अपने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है, जो वर्तमान में दरभंगा की ग्रामीण SP है,फिलहाल पुलिस मुख्यालय ने अभी इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है।
उस समय भी चर्चा में आईं जब जीतन सहनी हाईप्रोफाइल मर्डर कांड के जांच की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी..
बताते चलें,काम्या उस समय भी चर्चा में आईं थी, जब हाल ही में उन्हें बिहार में हुए एक जीतन सहनी हाईप्रोफाइल मर्डर कांड के जांच की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी, जिसमें उन्होंने कई खुलासे भी किए. वह वर्तमान में बिहार के दरभंगा ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात हैं. काम्या ने अपना इस्तीफा बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दिया है. काम्या मिश्रा ने महज 5 वर्षों की पुलिस की नौकरी के बाद इस्तीफा देने का फैसला लिया है. काम्या मिश्रा ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। इस्तीफे की कॉपी उन्होंने पुलिस हेडक्वार्टर को भेजी है। हालांकि पुलिस मुख्यालय ने अभी इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है।काम्या मिश्रा सुपर COPS लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हैं। वह मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं और बचपन से ही वह पढ़ाई में काफी होशियार थीं।
वह महज 22 साल की उम्र में आईपीएस अधिकारी बन गई थीं…
यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए काम्या मिश्रा एक बेहतरीन उदाहरण हैं, उन्होंने 12वीं की परीक्षा 98 फीसदी अंक से पास की थी। इसके बाद उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की भी क्रैक कर लिया। वह महज 22 साल की उम्र में आईपीएस अधिकारी बन गई थीं, काम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और उसी दौरान यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। साल 2019 में उन्होंने इस परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की और इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) के लिए उनका चयन हुआ,शुरू में उन्हें हिमाचल कैडर मिला था लेकिन फिर उन्होंने अपना ट्रांसफर बिहार कैडर में ले लिया। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी IPS अधिकारी हैं। वह 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं। इस कपल की शादी उदयपुर में हुई थी। काम्या के पति अवधेश ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक की डिग्री हासिल की है।
अपराधियों के बीच काम्या मिश्रा का खूब खौफ रहता था .
बिहार के वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के केस को काम्या मिश्रा को सौंपा गया था। इस दौरान भी काम्या खूब चर्चा बटोरी, काम्या मिश्रा अपने काम को लेकर पटना में भी सुर्खियों में रही हैं। दरभंगा से पहले काम्या मिश्रा पटना सचिवालय डीएसपी थीं। अपराधियों के बीच काम्या मिश्रा का खूब खौफ रहता था और वह मीडिया में लेडी सिंघम और अपने सख्त रवैये की वजह से जानी जाती थीं,बिहार पुलिस मुख्यालय से इस्तीफा स्वीकार होने के बाद काम्या मिश्रा आगे क्या खुलासा करेगी, वह बाद में पता चल पाएगा। अभी यह पता चल रहा है कि वह दो अक्टूबर को कुछ बड़ा खुलासा करेंगी या सीधे हिमाचल प्रदेश जाकर अपने पारिवारिक काम को संभालेंगी।
रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा