- उत्तराखंड के झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र थाना मैं कार्यरत,थी महिला कांस्टेबल,
- देहरादून निवासी बताई जा रही है महिला,
- 24 साल की उम्र में जिंदगी से जंग हारी महिला।
- श्री सुसाइड नोट के मिलने की सूचना नहीं
- पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा
झबरेड़ा । उत्तराखंड पुलिस के लिए एक बुरी खबर है झबरेड़ा थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने रविवार देर शाम अपने सरकारी आवास की रसोई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
करीब 24 साल की मंजीता नाम की महिला आरक्षी देहरादून जनपद के त्यूनी क्षेत्र की रहने वाली थीं और पिछले कुछ समय से वह झबरेड़ा थाने में तैनात थीं। पर मंगलौर सीओ और पुलिस फोर्स पहुंची हैै।
वहीं महिला पुलिसकर्मी के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया है। महिला पुलिस कर्मी द्वारा आत्महत्या क्यों गई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई.
सूचना मिलने पर एसपी देहात एसके सिंह और सीओ मंगलौर अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा। देर रात एसएसपी ने भी मौके का निरीक्षण किया!
जानकारी मिली है कि मृतक महिला पुलिसकर्मी अविवाहित थी और उसकी सगाई हो रही थी.