देश और दुनिया में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं रहे हैं। भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 24,248 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 425 लोगों की मौत भी हो गई। भारत में कोरोना वायरस के मामले रविवार को रूस से भी ज्यादा हो गए और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 6,97,413 तक पहुंच चुके हैं। इनमें 2,53,287 सक्रिय मामले हैं। जबकि 4,24,433 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से अब तक देश में 19,693 लोगों की मौत हो चुकी है। ICMR के मुताबिक देश में पांच जुलाई तक 99 लाख 69 हजार 662 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें से रविवार को 1,80,596 टेस्ट किए गए।
दुनिया में इस संक्रमण का सबसे बुरा असर अमेरिका पर हुआ है। वहां इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28,52,807 पहुंच गई है। वहीं Covid-19 से मरने वाले लोगों की संख्या वहां 1,29,718 हो गई है। दूसरे नंबर पर 15,77,004 केस के साथ ब्राजील है।