तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनने पर रुदल राय को पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
जिला जनता दल यूनाइटेड के तीसरी बार अध्यक्ष पद पर रुदल राय के निर्वाचित घोषित होने से प्रखंड क्षेत्र के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।उनके नाम की घोषणा होते ही प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने रूदल राय के दल के प्रति एकनिष्ठ,समर्पण और उनके सांगठनिक कौशल की जीत बताया।उन्होंने कहा कि उनके चयन से दल और भी मजबूत होगा।प्रखंड प्रवक्ता सुधाकर मिश्रा ने कहा कि रूदल राय बेहद ही सरल एवं मिलनसार स्वभाव के हैं।समाज के कमजोर तबके के लोगों में काफी लोकप्रिय हैं।समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की उनकी क्षमता काबिले तारीफ है।वेबसाइट प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार जयसवाल ने कहा कि उनके नेतृत्व में दल का विस्तार होगा।वे संगठन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास किया करते हैं।उनके नेतृत्व में जदयू जिला सदस्यता अभियान में नया मुकाम हासिल किया है।वहीं जिला महासचिव हरिनंदन कुमार ने बताया कि वे वेदाग,मिलनसार, मृदुभाषी और सांगठनिक क्षमता के लिए जाने जाते हैं।हमेशा गरीब,दलित और पिछड़ा वर्ग की राजनीति करते आए हैं। कई बार सिंडिकेट के मेंबर का दायित्व भी निर्वहन कर चुके हैं। 2020 से लगातार तीसरी बार उन्हें राष्ट्रीय जदयू अध्यक्ष के द्वारा बेगूसराय जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।बधाई देने वालों में जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर कुमार,मुखिया सिसौनी इंदल राय, अरविंद पासवान,विजय महतो,शांति देवी, रामसखा महतो,अनिल महतो,अनमोल सिंह, श्रीधर पाठक,नवीन कुमार मिश्र आदि शामिल हैं।

Share
Now