‘रूस से बातचीत के दौरान ना कुछ खाना है ना पीना’, यूक्रेन को सताया ‘Poison Attack’…

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोकने में बातचीत अहम साबित हो सकती है. लेकिन उस बातचीत में भी विश्वास की कमी देखने को मिल रही है. यूक्रेन को डर है कि बातचीत के दौरान उनके प्रतिनिधिमंडल को जहर दिया जा सकता है.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब और ज्यादा भीषण रूप ले चुका है. हर बीतते दिन के साथ जमीन पर स्थिति और ज्यादा तनावपूर्ण होती जा रही है. अब उस तनाव को कम करने के लिए ही एक और दौर की बातचीत शुरू होने जा रही है. लेकिन उस बातचीत से पहले यूक्रेन ने अपने प्रतिनिधिमंडल के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है.

उस गाइडलाइन के मुताबिक यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के दौरान ना कुछ खाना है और ना ही कुछ पीना है. ये भी कहा गया है कि किसी भी चीज को हाथ लगाने से बचना है. यूक्रेन को इस समय Poison Attack का खतरा दिख रहा है. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने भी जारी बयान में जोर देकर कहा है कि बातचीत के दौरान कुछ ना खाएं, किसी चीज को हाथ ना लगाएं. 

वैसे Wall Street Journal की एक रिपोर्ट में भी इस जहर वाले दावे की पुष्टि की गई थी. तब बताया गया था कि 3 मार्च की मीटिंग के बाद रोमन अब्रमोविच और यूक्रेन के दो अधिकारियों की तबियत खराब हुई थी. उनकी आंखें लाल थीं, आंसू निकल रहे थे और चेहरे से खाल हट रही थी.

Share
Now