कल जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 में मिल सकता है दुबे और सैमसन को मौका, अभिषेक भी दूसरे टी20 में शतक लगा कर कर चुके हैं अपनी जगह पक्की, जयसवाल को करना पड़ेगा थोड़ा और इंतजार, भारत ने इस सीरीज की दूसरी टी20 में जीत कर एक एक की बाराबरी कर ली है, भारत के लिए यह टी20 काफी महत्वपूर्ण है, कैप्टन गिल का वी फॉर्म में आना जरूरी है, 2 मुकाबलों में खामोश रहा है कैप्टन गिल का बल्ला, पिछले मैच में जोरदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, ऋतुराज और रिंकू सिंह पे होगी सबकी निगाहें, भारतीय गेंदबाजो ने वी काफी प्रभाव किया है इस सीरीज में, बिश्नोई और मुकेश पे रहेगी सबकी निगाहें जिन्होनें इस सीरीज में काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए कुछ अहम विकेट चटकाये
रिपोर्ट: अंकित उपाध्याय