केन्द्रीय सरकार की आम बजट को अगर बिहार के परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो एक पंक्ति में मैं कहना चाहूंगा कि यह बजट बिहार के लिए “ऊपर से फिट-फाट , नीचे से मोकामा घाट” हैं।
केन्द्रीय बजट ने बिहार को अगर कोशी कैनाल और मखाना के नाम पर कुछ दिया भी है तो इससे बिहार के मिथिला व कोशी क्षेत्र को फायदा मिलेगा। मगध क्षेत्र, शाहाबाद और पश्चिमी बिहार को निराशा ही हाथ लगी हैं।
कुल मिलाकर यह बजट बिहार के लिए ढ़पोरशंखी बजट हैं।
चंद्रकिशोर पासवान
पत्रकार,( बेगुसराय )