पत्नी को नहीं हो रहा था बच्चा तो पति ने कर दी पड़ोसन की हत्या! जाने पूरा मामला…..

छत्तीसगढ़ में एक युवक ने पड़ोसी महिला की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसकी पत्नी बीमार रहती थी और उसे बच्चा नहीं हो रहा था. आरोपी को शक था कि पड़ोसी महिला के जादू-टोने की वजह से ही उसकी पत्नी मां नहीं बन पा रही थी.

छत्तीसगढ़ में भले ही जादू टोने की समस्याओं से निपटने के लिए कड़े कानून बनाए जाने का दावा किया जाता है लेकिन सच्चाई ये है कि आज भी अंधविश्वास के चक्कर में लोगों की हत्या तक कर दी जाती है. ग्रामीण इलाकों में खासतौर पर जादू-टोने की वजह से झगड़ा होता है और विवाद इतना बढ़ जाता है कि जान लेने-देने की नौबत आ जाती है.

ताजा मामला कोरिया जिले के पोढ़ी गांव का है जहां एक महिला को उसके ही पड़ोसी ने सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसे शक था कि वह जादू टोना करती है. पड़ोसी को लग रहा था कि महिला के जादू-टोने की वजह से ही उसकी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था. 

घटना नवाडीह इलाके में शुक्रवार की शाम को हुई थी जब आरोपी ने 50 साल की महिला कलेसिया उर्फ कौशिल्या पर लोहे के धारदार हथियार से हमला कर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी.

जादू-टोने के शक में हुई इस हत्या के मामले में पुलिस को मृतक महिला के पति प्रेमसाय पंडो ने बताया कि उसकी पत्नी कलेसिया कल शाम करीब साढ़े पांच बजे नहाकर घर आ रही थी.
पति के मुताबिक उसी वक्त गांव के उमेश कुमार केवट ने उसकी पत्नी को जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से भाग गया.

हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. आसपास के इलाके में नाकेबंदी के बाद आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.

जब हत्या के आरोपी उमेश को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक कलेसिया उसकी पड़ोसी थी. उसने कहा, ‘मृतक महिला कभी-कभी उसके साथ गाली गलौज करती थी, उसकी पत्नी की तबीयत हमेशा खराब रहती थी और बच्चे भी नहीं हो रहे थे.’

आरोपी ने कहा कि उसे शंका थी कि महिला कलेसिया के द्वारा जादू टोना किया गया इसलिए उसे कई दिक्कतें हो रही थी, इसके बाद उसने कलेसिया को जान से मारने की योजना बनाई. 

Share
Now