सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म के ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड, 98 मिनट में 1 मिलियन से ज्यादा लाइक…..

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगभग 23 दिन बाद सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। आपको बता दे कि ट्रेलर ने रिकॉर्ड कायम कर लिया है। जी हां शुरुआत के 98 मिनट में ट्रेलर में 1 मिलियन से भी ज्यादा लाइक आए तो वहीं फिल्म के ट्रेलर को अब तक 23 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त लाइक्स भी मिले हैं. इसे 5.8 मिलियन से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.
वहीं कई फिल्म एक्टर सुशांत की आखिरी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और इसे यादगार बनाना चाहते हैं ताकि हर कोई ये कर सके की सुशांत की फिल्म के ट्रेलर से लेकर फिल्म लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आई। ये सुशांत को श्रद्धांजलि देने के तौर पर किया जा रहा है। आपको बता दें कि एक्टर विद्युत जामवाल समेत इंडस्ट्री के कई स्टार्स सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ का प्रचार कर रहे हैं ताकि यह फिल्म सबसे अधिक देखे जाने वाली फिल्म बन सके. विद्युत ने ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर जारी होने के तुरंत बाद ट्विटर पर ट्रेलर का लिंक साझा किया आपको बता दें कि ‘दिल बेचारा’ फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपॉजिट संजना सांघी है. संजना इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. यह फिल्म काफी लंबे वक्त से रुकी हुई थी. फिल्म को इस साल थिएटर में रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसे रोक दिया गया था. वहीं सुशांत की मौत के बाद संजना सांघी से भी पूछताछ की गई थी।

Share
Now