- यूपी अलीगढ़ में डांस कोचिंग चलाने वाले टीचर की गोली मारकर हत्या।
- प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में पता चला है कि उसका अपनी एक छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी स्वर्ण जयंती नगर में सोमवार को दिनदहाड़े एक डांस टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई क्षेत्र के नगला डालचंद निवासी महावीर (24) डांस टीचर था। वह पहले मुंबई में डांस सिखाता था। कुछ वर्षों से अलीगढ़ में ही डांस कोचिंग चला रहा था।
- इस दौरान उसकी कोचिंग में डांस सीखने आने वाली नौरंगाबाद निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। उक्त युवती से नगला मानसिंह निवासी एक युवक भी प्यार करता था। युवती के परिजनों से उसकी शादी की बात चल रही थी। उक्त युवक को जब युवती व डांस टीचर के बीच प्रेम प्रसंग की बात मालूम हुई तो उसने डांस टीचर महावीर को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
- सुबह महावीर कोचिंग से घर लौट रहा था। सौ फुटा रोड पर शिवालिक गंगा अपार्टमेंट के नजदीक बाइक सवार तीन युवकों ने उसको रोककर मारपीट करने के बाद गोली मार दी। गोली लगने से घायल महावीर ने पहले कुछ दूरी तक भागने का प्रयास किया, लेकिन लहूलुहान हालत में वह सड़क पर गिर पड़ा।
- सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने उसे जेएन मेडिकल कालेज भेजा, वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवा दिया है। इंस्पेक्टर थाना क्वार्सी छोटेलाल के मुताबिक मृतक के भाई गजेंद्र सिंह बघेल की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर विनय कटियार व उसके दो अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- आरोपियों की तलाश को दबशि जारी है। युवती से भी पूछताछ की जा रही है। मामला लव ट्राइएंगल का निकलकर सामने आ रहा है।