अब चोर उठाने लगे PPE किट का फायदा, बड़ी वारदात को दिया अंजाम, जानिए…

कोरोना के बचाव में इस्तेमाल आने वाली पीपीई किट (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) का इस्तेमाल अब चोर भी करने लगे हैं। हालांकि उनका उद्देश्य कोरोना से ज्यादा पुलिस से बचना है। महाराष्ट्र के सतारा जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया। जहां चोर पीपीई किट पहनकर आभूषण की दुकान से 780 ग्राम सोने के गहने चुरा ले गए।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आभूषण की दुकान के मालिक की शिकायत के आधार पर पल्टन पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। दुकान के मालिक के अनुसार चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे और 78 तोला सोना चोरी कर ले गए।

घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस ने बताया कि पल्टन क्षेत्र में स्थित एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में चोर अलमारी और शोकेस से सोने के आभूषण चोरी करते दिखे। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले हुई घटना के फुटेज में चोर टोपी, मास्क, प्लास्टिक के जैकेट और दस्ताने पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं।

Share
Now