प्रदेशभर में 15 अगस्त से यातायात पुलिस चलायेगी विशेष अभियान यातायात के उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई……. - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

प्रदेशभर में 15 अगस्त से यातायात पुलिस चलायेगी विशेष अभियान यातायात के उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई…….

प्रदेशभर में 15 अगस्त से फर्जी नंबर प्लेट व बिना आईएसआई मार्का हेलमेट और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप विशेष अभियान चलाएंगे।

यह निर्देश यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बृहस्पतिवार को दिए। इस दौरान उन्होने कहा की आमतौर पर इन कारणों से चालान होने पर यह दर्शाया जाता है कि वाहन घर पर था, इससे प्रतीत होता है कि फर्जी नंबर प्लेट का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। जिस पर कार्रवाई करना जरूरी है।

इसके लिए सभी जनपदों में यातायात व्यवस्था के लिए पीआरडी जवान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा गलत दिशा में वाहन चलाने से आठ प्रतिशत और गलत तरीके से ओवरटेक करने से तीन प्रतिशत दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस दौरान तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने, रैश ड्राइविंग और गलत तरीके से ओवरटेक करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर कार्रवाई हुई है। पिछले वर्ष इस पर 84 कार्रवाई की गई थी, वहीं इस वर्ष 384 नाबालिग के वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई है।

Share
Now