मेरठ आनंद हॉस्पिटल के मालिक ने सल्फास खा कर दी जान, मचा हड़कंप।

मेरठ में आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद ने शनिवार की रात को दम तोडा । वही आनंद अस्पताल के मैनेजर मनीष पंडित ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने आत्महत्या से इनकार किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि हरीओम आनंद का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।अब सवाल ये भी उठता है की पोस्ट मॉर्टम के लिए न करने की वजह क्या है

बताया गया है कि वह 1:30 बजे से आनंद हॉस्पिटल में भर्ती थे। जैसे ही उनकी मौत होने की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को पता चली तो हड़कंप मच गया।

वही सूत्रों के हवाले से पता चला है की हरिओम आनंद की मृत्यु सल्फास खाने से हुई है ।आप को बता दे की अहम बात यह है कि हरिओम आनंद के सबसे खास व्यक्ति ऋषिपाल अब गायब हैं। इस पूरे मामले के पीछे कर्ज में डूबना बताया जा रहा है। चर्चा है कि हरिओम पर करीब 400 करोड़ रुपए का कर्ज था। उधर, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस जांच में जुट गई है। अब पुलिस जांच में लग गयी है की आखिर मामला खर्च मई डूबने से खुदखुशी करने का है या कुछ और तोह वही हरिओम आनंद का परिवार शोक में डूबा हुआ है

Share
Now