Coronavirus: माँ की कोख तक कोरोना का कहर नवजात शिशु भी निकला पॉजिटिव….

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा, वही इसी बीच एक दुखद खबर सामने आयी है, दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में एक नवजात बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.आपको बता दे नवजात पैदा होने से ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन दूध मुहे बच्चे की मां की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जिसके चलते मासूम को माँ से अलग एक दूसर वॉर्ड में भर्ती कराया गया है, वही इस दूध मुहे बच्चे की देखभाल में डॉक्टर और नर्स लगी हुए है, वह दिन रात एक कर बच्चे की देखभाल कर रहे है, हालांकि वही इसी बीच जब एक डॉक्टर ने उस बच्चे को रोते हुए देखा तो उससे रहा नहीं गया. उसने बच्चे को अपनी गोद में उठा लिया और उसे सहला कर चुप कराने लगी।
आपको बता दे सूत्रों के अनुसार बताया जारा है की बच्चा जन्म से ही कोरोना पॉजिटिव पैदा हुआ था, दूध मुंहे बच्चे का जन्म पिछले हफ्ते एलएनजेपी अस्पताल में हुआ था. बच्चे को उसकी माँ से अलग रखा गया है, अस्पताल की नर्स और डॉक्टर बच्चे का पूरा ख्याल रख रही हैं. लेकिन बच्चे को मां का दूध भी नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण वह काफी रोने लगा. ऐसे में बच्चे को रोता देखकर एक डॉक्टर का दिल पिघल गया. उसने उस बच्चे को अपनी गोद में उठा लिया और काफी देर तक उसको सहलाती रही.बताया जा रहा है की बच्चे की पहली जांच जन्म के समय करवाई गई थी तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब उसकी दूसरी रिपोर्ट 5 दिन के बाद आएगी. अब बच्चा अगर नेगेटिव पाया जाता है तो उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

Share
Now