इंडिया की इतिहास में सबसे बड़ी हार शर्मनाक तरीके से किया आस्ट्रेलिया के सामने आत्मसमर्पण…..

विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा की इस मैच में वापसी हो रही थी और फैन्स को उम्मीद थी कि आज ही टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी. लेकिन दूसरे वनडे में जो हुआ वह लंबे वक्त तक भारतीय फैन्स को याद रहेगा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 234 गेंद रहते 10 विकेट से इस मैच में करारी मात दी.

कहने को यह वनडे मैच था, लेकिन दोनों पारियों को मिलाएं तो सिर्फ 37 ओवर में ही पूरा खेल खत्म हो गया. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए, जहां भारतीय बल्लेबाजों से इस पिच पर रन नहीं बन रहे थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

दूसरे वनडे का स्कोरबोर्ड-
• भारत- 117/10, 26 ओवर
• ऑस्ट्रेलिया- 121/0, 11 ओवर

विशाखापट्टनम में आखिर क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी दी. मैच से पहले यहां बारिश हुई थी, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैच में भी भारत की उम्मीदों पर ऐसा पानी फिर जाएगा. टीम इंडिया की शुरुआत ही खराब हुई थी और पहले ओवर में ही विकेट गिर गया था. मिचेल स्टार्क की खतरनाक बॉलिंग के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से सरेंडर कर गए और देखते ही देखते भारत का स्कोर 49-5 हो गया था.

Share
Now