March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

क्रिकेट ग्राउंड पर ही मैच के दौरान युवक वाया हार्टअटैक! मौके पर ही मौत…..

गुजरात के राजकोट में क्रिकेट ग्राउंड पर हार्ट अटैक से 45 साल के एक शख्स की मौत हो गई. वो दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था तभी उसे घबराहट हुई और जमीन पर गिर गया. आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, तब तक उसकी जान जा चुकी थी. गुजरात में पिछले डेढ़ महीने में हार्ट अटैक से क्रिकेट ग्राउंड पर हुई ये आठवीं मौत है.

जमीन पर बैठते ही गिर गया शख्स

गौरतलब है कि 45 साल का मयूर राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड के शास्त्री मैदान पर क्रिकेट खेलने गया था. क्रिकेट खेलने के दौरान उसे घबराहट हुई. इसके बाद जमीन पर बैठते ही वो गिर गया. इससे अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन उसके साथियों ने एंबुलेंस बुलाई और उसे अस्पताल लेकर गए. हालांकि, तब तक उसकी मौत हो गई. इसकी वजह हार्ट अटैक बताई गई है.

परिवार में मचा कोहराम

उसके साथियों ने बताया कि मयूर सुनार था और अपने घर में कमाने वाला अकेला शख्स था. उसके रिश्तेदारों का कहना है कि मयूर किसी भी तरह का कोई नशा भी नहीं करता था. अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से सभी हैरान हैं. परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Share
Now