7 नवंबर को मिर्ज़ापुर के ग्राम कासमपुर व नानुवाला में ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर द्वारा दो दिवसीय निशुल्क मेडिकल कैंप का सफलता पूर्वक समापन हो गया। इस निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन ग्लोकल यूनीवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती के दिशानिर्देश में आयोजित किया गया था । इस कैंप का संचालन ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. रेहान सफी की देखरेख में डॉ. शमा अब्दुल हई, डॉ. मोहम्मद इमलाक और डॉ. ऍम डी मसीहुल्लाह के द्वारा किया गया।
इस कैंप में आए मरीजों में अधिकतर मरीज हाइपरटेंशन एवं चर्म रोग से पीड़ित थे। इस दो दिवसीय शिविर में लगभग 200 मरीजों का मुफ्त चेकअप के साथ साथ मुफ्त इलाज और मुफ़्त दवाएं भी वितरित की गई।
ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज द्वारा दो दिवसीय निशुल्क मेडिकल शिविर का सफल समापन….
