June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हेमा पुरोहित का हरिद्वार में भव्य स्वागत..

आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सेवदल की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमा पुरोहित का आज हरिद्वार आगमन पर स्वागत किया गया
इस अवसर पर अश्विन कौशिक को महानगर कांग्रेस सेवादल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा की सेवा दल सदैव कांग्रेस की नीतियों को व विचारधारा से जोड़ने का काम करता है पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा ने कहा की नई टीम को जोड़ने का प्रयास है तथा सेवा दल संगठन के लिए अनुशासन मिलता है
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष अश्विन कौशिक ने कहा की वह कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा के अनुरूप कार्य कर जानता को जोड़ने का काम करेंगे सेवादल के पूर्व अध्यक्ष नितिन कौशिक ने कहा की सेवा दल कांग्रेस कार्यकर्ता को सम्मान व पहचान दिलाने का कार्य करता है
बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्वतंत्रता सैनानी परिवार के सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश शर्मा जी ने कहा की उन्हें गर्व है की उनका परिवार स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा रहा है वह सदैव कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे हैं व सदा जुड़े रहेंगे ,हरिद्वार में कांग्रेस को स्थापित करने की भूमिका निभायेंगे बैठक में रेणु रूहेला ,बबीता बिरला ,पूनम पुरोहित, सोहन सहरावत ,रवींद्र धीमान, डॉ सुशील शर्मा ,विभाष मिश्रा, राजेश शर्मा,वरुण सहगल ,मुनेश्वर सहगल,त्रिभुवन कौशिक,शिवम् कौशिक,ईशान कौशिक,वत्सल पराशर, शुभम् शर्मा ,रोहित सहगल शामिल रहे

Share
Now