June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

अब बाबा रामदेव की कंपनी के शेयरों में लगातार भारी गिरावट नही रुक रही! आखिर क्या है वजह…..

शेयर बाजार (Share Market) में बीते कुछ दिनों से उथल-पुथल का माहौल है. इस बीच योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) का शेयर भी धराशायी नजर आ रहा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार में रामदेव का ये शेयर भी लाल निशान पर करीब 1.38 फीसदी फिसलकर 886 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान ये 853.50 रुपये तक टूट गया था.

853 के लेवल पर रामदेव का शेयर
सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार की शुरुआत के साथ ही बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali Foods का शेयर गिरावट के साथ खुला और कुछ ही देर में 853.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बता दें इस स्टॉक का 52 वीक का ऑल टाइम लेवल 714.50 रुपये है. जहां बीते साल रामदेव के इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, वहीं इस साल ये लगातार कमजोर होता जा रहा है. सितंबर 2022 में इसने 1495 रुपये का उच्च स्तर छुआ था.

इस कार्रवाई का शेयरों पर दिखा असर
Patanjali Foods Stock में गिरावट के पीछे कारणों की बात करें तो बीते दिनों स्टॉक एक्सचेंज ने कंपनी के प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज के 29.258 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर दिया था. तय समय तक मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों को पूरा करने में नाकाम रहने पर ये कार्रवाई की गई थी. SEBI के द्वारा निर्धारित नियमों के मुताबिक, शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी में कम से कम 25 फीसदी पब्लिक शेयर होल्डिंग होनी जरूरी है. जबकि 2019 में रिजॉल्यूशन प्लान लागू होने के बाद इसमें पब्लिक शेयरहोल्डिंग घटकर 1.1 फीसदी रह गई थी.

Share
Now