- 21 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़त के बाद रविवार को इनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था,
- लेकिन आज यानी सोमवार को कीमतें फिर बढ़ा दी गईं.
- इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये रुपये लीटर और डीजल 80.53 रुपये लीटर हो गया है.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के रूप में महंगाई का एक और झटका लगा है। सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में तेल कंपनियों ने फिर इजाफा किया है,
एक दिन की राहत के बाद दिल्ली में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। अब पेट्रोल पर पांच पैसे और डीजल 13 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 80.43 और डीजल के दाम 80.53 रुपये हो गई है।
देश में 21 दिन से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी का चला आ रहा सिलसिला 22वें दिन यानि रविवार को थम गया था। लेकिन सोमवार को इसमें फिर बढ़ोतरी की गई।
बता दें कि शनिवार को तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी भारतीय इतिहास में ऐसा पहला मौका था,
जब डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ और 80 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा। वहीं, बढ़ी कीमतों को लेकर राजनीतिक दलों व लोगों ने विरोध भी जताया था।
जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम (Petrol Price on 29 June 2020)
दिल्ली- पेट्रोल 80.43 रुपये और 80.53 रुपये लीटर है.
मुंबई- पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 78.83 रुपये लीटर है.
कोलकाता- पेट्रोल 82.10 रुपये और डीज़ल 75.64 रुपये लीटर.
चेन्नई- पेट्रोल 83.63 रुपये और डीज़ल के दाम 77.72 रुपये लीटर है.
रोजाना सुबह 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. 23 दिन में पेट्रोल के दाम 9.17 रुपए और डीज़ल की कीमतें 10.90 रुपए तक बढ़ गई है